रायगढ़। जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र के भक्तिनडीपा सोनूमुडा में एक युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। युवक का उसके घर के पीछे खून से लथपथ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि राजीव नगर मिट्ठूमुडा निवासी मृतक अगस्त दास 38 वर्ष लहूलुहान स्थिति में उसके ससुराल भक्तिनडीपा सोनूमुडा स्थित मकान के पीछे लाश मिली है। मृतक के भाई ने बताया कि अगस्त दास पेशे से रोजी मजदूरी में पुट्टी पुताई का काम करता है। बीते 15 साल से वह शादी करके अपने ससुराल भदरीडीपा सोनूमुड़ा में पत्नी व दो बेटी के साथ रह रहा था। अगस्त दास रोजाना की तरह गुरुवार को रोजी मजदूरी कर घर लौटा था। इस बीच रात्रि लगभग साढ़े 8 बजे मोहल्ले वासियों ने सूचित करते हुए बताया कि अगस्त लहूलुहान अचेत अवस्था में घर के पीछे पड़ा हुआ हैं।
इस घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां उसे डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस उदय पुष्कर, जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव अपने अन्य स्टाफ के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। जहां शव को बारीकी से देखकर मौके पर शव पंचनामा तैयार किया गया। इस दौरान पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की पुष्टि हो पाएगी। हालांकि, पुलिस अलग-अलग बिंदुओं से मामले को जोड़कर विवेचना में लग गई है।