आरंग – छत्तीसगढ़ की जनता को अरविंद केजरीवाल आमआदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री दिल्ली एवं भगवंत मान मुख्यमंत्री पंजाब सहित छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप पाठक प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने आज प्रारंभिक रूप से छत्तीसगढ़ की जनता को 09 गारंटी दी है। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ मे बनने पर केजरीवाल एवं भगवंत मान ने जनता को अभी प्रारंभिक तौर पर आम आदमी पार्टी की साख और बुनियाद जिसके लिये पूरे विश्व में जाना जाता है। उसमे से 9 गारंटी को छत्तीसगढ़ में भी लागू करने की गारंटी का आज विमोचन किया।
केजरीवाल ने गारंटी योजना के बारे में बताया कि केजरीवाल जो वादा करता है। उसे पूरा हर हाल में पूरा करता है। जिसके कारण दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को रिकॉर्ड तोड़ सीट जीताकार 3 बार दिल्ली की सिंहासन में बैठाया एवं पंजाब में भी रिकॉर्ड तोड़ सीट जिताकर पंजाब में आम आदमी की सरकार बनाया। इसलिए पूरे देश में आम आदमी पार्टी कि लोकप्रियता एवं अरविंद जी पर लोग भरोसा करते है। क्योंकि आम आदमी पार्टी अपने काम पर वोट माग़ती है।
गारंटी योजना के एलाउंस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता मानस भवन रायपुर पहुँचे थे। जिसमें विधान सभा आरंग से भी श्री परमानंद जांगड़े के नेतृत्व में सैकड़ा की संख्या में आरंग विधान सभा के ब्लॉक एवं सर्कल पदाधिकारी सहित ग्राम कमेटी के पदाधिकारी रैली के तर्ज में छतौना से मानस भवन कार्यक्रम स्थल पहुँचे।
अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता से 09 वादे किये है।
01. 24 घंटे बिजली आपूर्ति एवं 300 यूनिट फ़्री बिजली पुराने बकाया माफ़।
2. शिक्षा फ़्री दिल्ली पंजाब की तर्ज में सरकारी स्कूलों का कायाकल्प निजी स्कूलों से ज़्यादा अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा।
03. स्वास्थ्य सुविधा फ़्री दिल्ली पंजाब की तरह सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा सहित मुहल्ला क्लिनिक की सुविधा
04. रोज़गार का समुचित प्रबंध सहित रोज़गार रहित बेरोज़गारों को 3000 मासिक भत्ता।
05. महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं आत्म निर्भरता के लिए प्रत्येक व्यसक महिला माता बहनों को 1000 रुपये पेंशन।
06. महिलाओं को फ़्री बस सुविधा
07. बुजुर्गों को फ़्री तीर्थ यात्रा सुविधा
08. प्रदेश में देश सेवा में शहीद होने वाले पुलिस जवान अथवा मिलेट्री सेना के जवान के परिवार को 1 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता
09. प्रदेश के अनिमित कर्मचारी संविदा कर्मी डेली विजेश कर्मचारी का नियमतीकरण का गारंटी का ऐलान का चुनावी बिगुल फूक दी है। किसानों आदिवासीयो के मुद्दे पर एक बड़ा ऐलान आगामी कार्यक्रम में बहुत जल्द स्थानीय एवं लोकल मुद्दे पर जल्द गारंटी ऐलान करने का वचन दिया है। परमानंद जांगड़े ने
केजरीवाल के 9 गारंटी पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया की केजरीवाल जी के ऐलान से पूरे प्रदेश में अब हवा आम आदमी पार्टी के पक्ष में चलने लगी है। जनता अपने बच्चो के स्वर्णिम भविष्य को ध्यान में रख कर इस बार अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य नौकरी रोज़गार महिला सम्मान पर वोट करेगी। जनता अब काफ़ी जागरूक हो गई है। अब कांग्रेस भाजपा के असली चैहरे को पहचान चुकी है।
गारंटी योजना के इलाउंश कार्यक्रम में आरंग विधान सभा से परमानंद जांगड़े डागेश्वर भारती राजू कुर्रे वेंकटेश सिंग पंच दास साहू जनक राज जोगी विक्की टंडन डोमार भारद्वाज संजय टंडन ईश्वरी बांधे देवेंद्र बंजारे सूरज साहू नरेंद्र टंडन भूनेश जांगड़े जितेंद्र टंडन उमाकान्त वर्मा दीपक ओगरे महेंद्र साहू कुशल धीवर द्वारिका नारंग पवन साहू राकेश जांगड़े डागेशजोशी आदि सैकडो आरंग के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल के गारंटी योजना के साक्षी बने।