एनसीपी प्रमुख के करीबी पर ईडी का छापा, जब्ती जानकर चौंक जाएंगे, पढ़िए खबर…
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एनसीपी प्रमुख के करीबी और उनकी पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष के घर छापेमारी की है। ईडी ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग और बैंक ऋण धोखाधड़ी के मामले में एनसीपी के पूर्व कोषाध्यक्ष ईश्वरलाल जैन, उनके परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों के परिसरों पर छापेमारी की गई है। तलाशी में लगभग 29 करोड़ के 39 किलो सोना-चांदी के जेवरात के अलावा 1.1 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि ये छापेमारी महाराष्ट्र के जलगांव, नासिक और ठाणे में जैन के 13 ठिकानों पर की गई। इस दौरान ईडी अधिकारियों ने मोबाइल फोन से ऐसे दस्तावेज बरामद किए हैं जो जैन के बेटे मनीष द्वारा नियंत्रित रियल्टी फर्म में लक्जमबर्ग इकाई से 50 मिलियन यूरो के एफडीआई प्रस्ताव का संकेत देते हैं। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, छापेमारी में जलगांव में 2 बेनामी संपत्तियों के अलावा, राजमल लखीचंद समूह से संबंधित 50 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की 60 संपत्तियों का विवरण भी इकट्ठा किया गया है।