छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किया सतपुड़ा वन्य जीव फाउंडेशन के कैलेंडर का विमोचन
रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल ने शनिवार को रायपुर प्रेस क्लब में सतपुड़ा वन्य जीव फाउंडेशन के कैलेंडर का विमोचन किया। कैलेंडर के 12 पृष्ठों में अलग-अलग वन्य जीवों की आकर्षक तस्वीरे हैं। कैलेंडर वन्य प्राणियों और उनके प्राकृतिक रहवास के संरक्षण का संदेश देती है।
विधायक कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, महापौर एजाज ढेबर, जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त दीपांशु काबरा, संचालक सौमिल रंजन चौबे, प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बेडारे, कोषाध्यक्ष शगुफ्ता शिरीन और सतपुड़ा वन्य जीव फाउंडेशन के संदीप पौराणिक भी कैलेंडर के विमोचन के मौके पर मौजूद थे।