सोमवार तक हड़ताली शिक्षकों के स्कूल लौटने का किया जायेगा इंतजार, मंगलवार-बुधवार से शुरू होगा बर्खास्तगी का एक्शन
रायपुर । शिक्षकों का एक तरफ आंदोलन उग्र हो रहा है, तो दूसरी तरफ सरकार भी सख्त तेवर दिखा रही है। प्रदेश भर में शिक्षकों के लिए भी एक्शन शुरू हो गया है। एक्शन की पहली कड़ी में नोटिस जारी किया जा रहा है, लेकिन खबर है कि बुधवार से बर्खास्तगी और निलंबन जैसी कार्रवाई शुरू हो जायेगी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई पहले से ही शुरू हो जाती, लेकिन शनिवार-रविवार की छुट्टी की वजह से कार्रवाई सोमवार से शुरू होगी। DPI ने स्पष्ट रूप से आदेश दिया है कि तय मियाद तक अगर शिक्षक नहीं लौटते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये।
DPI के निर्देश के बाद प्रदेश में 800 से ज्यादा शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया गया है। हालांकि खबर ये भी है कि पिछले दो दिनों में 1000 से ज्यादा शिक्षकों को नोटिस थमाया जा चुका है। अकेले रायपुर संभाग से 300 के करीब शिक्षकों को बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया चुका है। नोटिस में साफ लिखा है कि तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करें, नहीं तो सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जायेगा।
इधर, शिक्षकों के तेवर अभी भी नरम नहीं पड़े हैं। सोमवार को शिक्षकों ने बर्खास्तगी के आदेश की प्रतिया प्रदेश भर में जलायी। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने दो टूक कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, वो अपने आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। शुक्रवार को जेल भरो आंदोलन शिक्षकों ने किया था, जिसमें कई शिक्षक नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया था, हालांकि देर शाम सभी को रिहा कर दिया गया था।