
रायपुर। राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। एजाज ढेबर ने दक्षिण विधानसभा और उत्तर विधानसभा दोनों से टिकट के लिए दावेदारी की है। सोमवार को महापौर एजाज ढेबर ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचकर अपना आवेदन दिया है।