छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सरायपुर
Trending

अभनपुर भाजपा प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू ने किया जलाभिषेक

अभनपुर। सावन माह के सातवें सोमवार को नगर शिवमय नजर आया। एक ओर जहां शिवभक्तों की टोली भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने शिवालय पहुंचे, वहीं दूसरी ओर कांवरिया अपने दल के साथ भगवान भोलेनाथ में जल चढ़ाने पहुंचे थे। सुबह से ही नगर सभी शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देता रहा।

नगर के राधाकृष्ण मंदिर स्थित शिवलिंग में मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक किया गया। प्रतिवर्ष की तरह त्रिवेणी तट से मंदिर के गर्भगृह तक मानव श्रृंखला बनाकर शिवलिंग पर अनवरत तीन घंटे तक मंत्रोच्चार के साथ जलधारा प्रवाहित की जाती रही। मानव श्रृंखला के एक हाथ से दूसरे हाथ बाल्टियों में संग्रहित जल मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचता रहा। शिवभक्त लतातार हर-हर महादेव का जयघोष करते नजर आए। इसके बाद आयोजन से जुड़े बड़ी संख्या में श्रध्दालु व भक्तों व्दारा मंदिर में ही महाप्रसादी ग्रहण की।

इस अवसर पर अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार इंद्र कुमार साहू सहस्त्र जलाभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सर्वप्रथम मंदिर के गर्भ गृह में विराजित शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद लिया। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रावण माह भगवान भोलेनाथ का प्रिय माह हैं। नवापारा शहर में ऐसा अलौकिक अभिषेक यह बताता हैं कि भगवान शिव के भक्त उन्हें कितना प्रेम करते हैं। उन्होंने मंदिर समिति के पार्थिव शिवलिंग निर्माण अभियान की खुले दिल से सराहना करते हुए आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान उनके साथ रायपुर जिला ग्रामीण आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, मंदिर समिति के गिरधारी अग्रवाल, अभनपुर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कुंदन बघेल, सूरज साहू, सुरेश वर्मा, अजीत चौधरी, भारत बेंज, नवापारा मंडल महामंत्री नवल साहू, मनीष चौधरी, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, धीरज साहू, सौरभ सिंटू जैन, मुकेश निषाद अनुज राजपूत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व नगरवासी उपस्थ्ति थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button