Uncategorized

पूर्व IAS 3 हजार समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल, कहा- अब खुलकर के काम करेंगे

रायपुर/कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए करीब 3 महीने बाकी हैं। इस बीच नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव में उतरने के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम बुधवार को कोंडागांव में 3000 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए।

Mission 2023: बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई बड़े अधिकारी इस्तीफा देकर चुनावी मैदान पर उतरने को तैयार हैं। कई अधिकारी तो वीआरएस ले चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान नीलकंठ टेकाम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रशासनिक अधिकारी रहते जो सहयोग मुझे मिला, उससे ज्यादा विश्वास और सहयोग लोगों का मिलेगा।

Mission 2023: टेकाम ने कहा कि आने वाले दिनों में हम छत्तीसगढ़ और बस्तर के लिए जरुर कुछ कर के दिखाएंगे। आगे उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे जबरदस्ती तीन साल से बेवजह बैठाकर रखा गया था। लेकिन अब पहले जो छोटी-मोटी बाधाएं आती थीं अब वो बाधाएं नहीं रहेंगी अब हम खुलकर के काम करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button