एक बार फिर कोरोना वायरस अपना पांव पसारने लगा,, नए तेवर के साथ दी दस्तक, भूलकर भी न करें इन लक्षणों की अनदेखी

नई दिल्ली : एक बार फिर कोरोना वायरस अपना पांव पसारने लगा है। ब्रिटेन, डेनमार्क, इजराइल के बाद अब अमेरिका में भी केस सामने आ रहे हैं। कोरोना अब रूप बदल चुका है, विश्व स्वास्थ्य संगठन और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने इसकी पुष्टि बीए.2.86 या पिरोला के तौर पर की है। 19 अगस्त को सात नए केस के बाद इस पर निगरानी की जा रही है। बता दें कि यूके में जो मामले सामने आए थे उसे अनौपचारिक तौर बीए.2.86 या निकनेम एरिस दिया गया है हालांकि औपचारिक तौर पर पुष्टि अभी भी नहीं की गई है।
अब सवाल यह है कि बीए.2.86 या पिरोला किस हद तक दुनिया में कहर बरपा सकता है। इसके लक्षण क्या हैं उसे समझने की कोशिश करेंगे। जीसेड(GISAID)के मुताबिक इसमें करीब 30 बदलाव हैं जो संक्रामक भी है। कोरोना के इस रूप यानी पिरोला, ओमिक्रॉन, अल्फा, डेल्टा से अलग है। अब यह कितना खतरनाक हो सकता है इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है लिहाजा इसे अधिक खतरनाक माना जा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इसमें वैक्सीन को चकमा देने की ताकत होने की संभावना है, दरअसल पिरोला के केस किसी एक देश से नहीं बल्कि कम संख्या में ही करीब चार देशों में मिले हैं।