जनपद अध्यक्ष ने किया पौधा, बीज, वर्मी कंपोस्ट किसानो वितरण

आरंग। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लगातार कृषक एक बाद एक योजना लाभान्वित हो रहे हैं, विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कोरासी 45 कृषक को एक एक बोरी वर्मी कंपोस्ट, पांच -पांच पौधा पपीता, कटहल, अमरुद, मुनगा, पौधे बाटे गये।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानो को समृद्ध बनाने के लिए कई योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं, इसी कड़ी मे निशुल्क पौधे, निशुल्क बीज, निशुल्क वर्मी कंपोस्ट, कृषक को वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किशोर बंजारे सरपंच ग्राम कोरासी, खिलेश चेलक पूर्व सरपंच कोरासी, संतराम देवांगन उपसरपंच ग्राम कोरासी, परशु यादव, थामलेश साहू, झूमुक पटेल, चिंटू साहू, भगतु देवांगन, छेदीराम डहरिया, खिलेश्वर देवांगन, तिलक साहू, पोषण देवांगन , छबि देवांगन, दुर्गेश साहू, नरसिंह देवांगन, छबि डहरिया, गणेश देवांगन, उद्यानकीय अधिकारी-सरकार, रामधन साहू, अनेक लोग उपस्थित थे।