लछनपुर सामुदायिक शौचालय केराझरिया निर्माण भवन बना भूतों की अड्डा
जिला रिपोर्टर : मनीराम आजाद
जांजगीर चांपा। जिले के लच्छनपुर, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति लछनपुर के द्वारा केराझरिया में सामुदायिक शौचालय निर्माण कराया गया है लेकिन देखरेख के भाव में आज वह भूतों का अड्डा बन चुका है कहने के तात्पर्य यह कि जैसे सूने मकान पर भूतों का बसेरा हो जाता है ठीक उसी तरह खाली सुने शुलभ शौचालय में भूतो की काली अंधेरे में की छाया में कहीं सुलभ शौचालय खंडहर बनकर गुम ना हो जाए। जहां एक और सरकार करोड़ों पर खर्च कर लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत सुलभ शौचालय बनाकर दिया जा रहा है
तो वहीं दूसरी ओर सुलभ शौचालय मानों ताले लगाकर लोगों के उपयोग करने के बजाय उसे खंडहर के रूप में छोड़ दे रहे हैं ऐसे में यह सवाल उठाती है कि 3 लाख 50 हजार का निर्माण सुलभ शौचालय भवन खंडहर में तब्दील होकर भूतों का सहारा बन चुकी है वैसे तो सरपंच के द्वारा विकास कार्यों के लेकर रुझान नहीं दिखाई दे रही है क्योंकि केरा झरिया में सामुदायिक शौचालय बना तो गया है लेकिन आज कबाड़ की स्थिति पर जर्जर शौचालय भवन सापित बनकर खड़ी है लोगों के दिनचर्या के लिए सुबह शौचालय इस्तेमाल करना अति आवश्यकता होती है लेकिन ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा सुलभ शौचालय में लगा ताला इस बात के ओर इशारा कर रही है
की यह महज भूतों का घर बना कर खड़ी है क्योंकि आम जन लोग इसका उपयोग करने से वंचित रह रहे हैं केरा झरिया पर्यटक स्थल के रूप में माना जाता है लोग यहां रोज सुबह शाम घूमने आते हैं लेकिन सिर्फ शौचालय बंद होने से लोगों को लघु शंका करने के लिए आसपास खुले जगह पर जाना पड़ता है।