आरंग। आरंग थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम रानीसागर के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत की खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीसागर निवासी कृषक हेमचन्द साहू अपनी पत्नी जाम बाई और बहू तामेश्वरी साहू साथ खेत से काम कर बाइक से वापस आ रहे थे, इसी दौरान आरंग से खरोरा की ओर जा रहे एक तेज रप्तार ट्रेलर ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। जिसमे हेमचंद साहू की पत्नी जाम बाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा हेमचंद और उसकी बहु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।
इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रेलर को पकड़ने की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया था। दुर्घटना की सूचना मिलने पर आरंग पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुच कर कार्यवाही में जुट गई है। फ़िलहाल पुलिस की समझाइश पर चक्का जाम ख़त्म हो गया है। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।