निराला साहित्य मंडल चांपा ने गरिमापूर्ण मनाई महाकवि तुलसीदास जी की जयंती कार्यक्रम
महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की वांग्मय विशाल -पं.हरिहर तिवारी
जिला रिपोर्टर मनीराम आजाद
चांपा। साहित्य सेवा के क्षेत्र में 1961से अनवरत संचालित अग्रणी एवं प्राचीनतम साहित्यिक संस्थान निराला साहित्य मंडल चांपा द्वारा कैलाश सॉ मिल चांपा कार्यालय के सभागार कक्ष में तुलसी जयंती समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में निराला साहित्य मंडल के मुख्य संरक्षक पं. हरिहर प्रसाद तिवारी, अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं श्री रामचरित मानस के छतीसगढ़ी अनुवादक वरिष्ठ गीतकार पं रामगोपाल गौराहा मंचासीन थे।कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य संरक्षक पं. हरिहर तिवारी, अध्यक्ष राजेश अग्रवाल,पं रामगोपाल गौराहा, श्रीमती चेष्टा शुक्ला, एवं मंडल के सदस्यों द्वारा मां सरस्वती, गोस्वामी तुलसीदास,सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, स्वर्गीय मोहनलाल वाजपेयी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन वंदन किया गया। तत्पश्चात् बाल विदुषी बिटिया सांझ अग्रवाल ने अपने मधुरकंठ से संस्कृत मंत्रों के साथ मां सरस्वती,गणेश जी की वंदना,स्तुति प्रस्तुत की। या देवी सर्वभूतेषु विद्यारूपेण संस्थिता नमस्तस्यैं,नमस्तस्यैं,नमस्तस्यैं नमो नमः। जिसे सुनकर सभी मंचस्थ विभूतिगण, अभ्यागतगण मंत्र मुग्ध हो गये। सबने बिटिया की मधुर आवाज एवं सुंदर प्रस्तुति की मुक्त कंठ से सराहना की इसके बाद प्रधान सचिव रविन्द्र द्विवेदी ने निराला जी द्वारा रचित सरस्वती वंदना- वर दे वीणा वादिनी वर दे का समवेत स्वर में पाठ कराया
तत्पश्चात् मंचस्थ मंडल के मुख्य संरक्षक, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन मंडल के नागेन्द्र गुप्ता, कुमुदिनी द्विवेदी, रीतू तिवारी द्वारा कौसेय वस्त्र भेटकर,माल्यार्पण कर किया गया
तुलसी जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक पंडित हरिहर प्रसाद तिवारी ने संस्कृत के श्लोकों के माध्यम से कहा कि महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी के आदर्श प्रभु रामजी थे। प्रभु राम के नाम का स्मरण मनुष्य के जीवन में बहुत ही उपयोगी है प्रभु नाम जप हर प्रकार के कष्टों को दूर करने में सहायक है यह शास्त्र प्रमाणित है।उन्होंने कहा कि महाकवि तुलसीदास जी की वांग्मय बहुत विशाल है नागेन्द्र गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसीदासजी श्री रामचरितमानस की रचना कर विश्व में अद्भुत एवं अद्वितीय कवि कहलाये। आज तक जितने कवि हुए उनमें तुलसीदास जी ही एकमात्र ऐसे कवि हुए जिन्होंने सार्वदेशिक स्थान बनाया है।
कुमुदिनी द्विवेदी ने तुलसीदास जी के जीवन दर्शन पर अपने उद्गार में कहा कि तुलसीदास जी ने श्रीरामचरितमानस में सत्य, शील, सौंदर्य, नीति व्यवहार भक्ति, ज्ञान, वैराग्य के हितकारी तत्व को समाहित किया है। हम सभी को तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस का नियमित पाठ करना चाहिए पंडित रामकिशोर शुक्ला ने गोस्वामी तुलसीदासजी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी का बचपन अत्यंत कष्टमय व्यतीत हुआ।आगे हनुमान जी के कृपा प्रेरणा से तुलसीदास जी ऐसे महान संत हुए जो प्रभु श्रीराम,लक्ष्मण एवं हनुमान जी का साक्षात दर्शन किये हैं। उन्होंने इस दोहे के साथ स्पष्ट किया।
चित्रकुट के घाट में भई संतन की भीड़।
तुलसी दास चंदन घिसत तिलक लेत रघुवीर।।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए रविन्द्र द्विवेदी ने कहा कि घोर अव्यवस्था, अशांति एवं निराशा के वातावरण काल में जन्मे महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी ने जिस मर्यादा पुरुषोत्तम राम को अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित की उन्हीं की कृपा से वह विश्व के श्रेष्ठ संत शिरोमणि,कवि व महान विचारक कहलाये। उन्होंने उपस्थितों से मर्यादा पुरुषोत्तम राम के द्वारा बताए गए आदर्श एवं सिद्धांतों पर चलने की अपील कर अपना जीवन सफल बनाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर पं रामगोपाल गौराहा ने श्रीरामचरित मानस के दोहे को छतीसगढ़ी दोहे में गाकर सुनाया जो सभी को बहुत पसंद आया। उन्होंने सरल छतीसगढ़ी भाखा में अनुवादित “श्रीरामचन्द्र छत्तीसगढ़ में” नामक अपनी पुस्तक की प्रति सभी को प्रदान की। इसके पश्चात बिलासपुर से पधारी श्रीमती चेष्टा शुक्ला,श्रीमती बिन्दु तिवारी ने स्वरचित काव्य सुनाकर ख़ूब तालियां व वाहवाही बटोरी।
तुलसी जयंती कार्यक्रम के आयोजक,मंडल के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में तुलसीदास जी की महिमा का गुणगान किया गया आगे संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने बताया कि प्रभु राम जी की अहैतुक कृपा के साथ ही तुलसीदास जी को उनके आदर्श और धर्म नीति पूर्वक सिद्धांत ने ही उन्हें महान और विश्व में पूज्यनीय बनायें हैं। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर मानव जीवन को सार्थक करना चाहिए हमें हमेशा आपस में मिलजुल रहना चाहिए एक दूसरे को सहयोग करना चाहिए इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी अभ्यागतों, आगंतुकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम अवसर पर नंदा बुक डिपो के संचालक पार्षद नागेंद्र गुप्ता द्वारा हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का वितरण सभी उपस्थितों में किया गया। कार्यक्रम का काव्यमय संचालन मंडल के प्रधान सचिव रविंद्र कुमार द्विवेदी ने किया। शैलेन्द्र अग्रवाल के द्वारा स्वल्पाहार के आमंत्रण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।
तुलसी जंयती कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण तिवारी,राज अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल,सांझ अग्रवाल,अनिल शुक्ला, चेष्टा शुक्ला, अंजू द्विवेदी, रीतु तिवारी, बिन्दु तिवारी, मंजू दुबे, खेमराज, सुनील दास सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिकगण, एवं साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।