नगर पालिका के करोड़ों के सड़क पर प्रिशा डायग्नोस्टिक का कब्जा
सड़क में वाहन खड़ा होने से आवागमन हो रहा बाधित, लोग हो रहे दुर्घटना का शिकार
जिला रिपोर्टर मनीराम आजाद
चांपा। चांपा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बरपाली चौक स्थित बरारी आश्रम के सामने संचालित प्रिशा डायग्नोस्टिक सेंटर ने प्रशासन को खुला चुनौती दे रहीं हैं नगर पालिका के करोड़ों के सड़क को अपना पार्किंग व्यवस्था बना दिया है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को आवागमन करने में काफ़ी परेशानी उठाना पड़ रहा हैं राहगीर लोग दुर्घटना का भी शिकार हो रहे है लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन के तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रहीं हैं जिससे प्रिशा डायग्नोस्टिक के संचालक को जैसे खुली छूट मिल गया हो आखिर प्रशासन को कौन सी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है कई बार स्कूल के बच्चे यदि रोड क्रॉसिंग करने की कोशिश करते हैं तो डायग्नोस्टिक सेंटर के सामने भीड़ लगी वाहनों से दुर्घटना होने का डर बना रहता है क्योंकि सुबह से लेकर शाम तक राहगीरों का आवागमन लगा रहता हैं नगर पालिका की करोड़ों की सड़क को अपना पार्किंग एरिया प्रिशा डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक के द्वारा बना दिया गया हैं राहगीरों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करनी पड़ रहा है
क्योंकि प्रिशा डायग्नोस्टिक सेंटर के सामने वाहनों की लगी भीड़ आवागमन को बाधित कर रही है साथ ही दुर्घटना होने की संभावनाएं बना रहता है क्योंकि प्रिशा डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक को ना ही नगर पालिका के अधिकारियों के द्वारा नोटिस दिया गया हैं और ना ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की गई है नगर पालिका के द्वारा राहगीरों के लिए फुटपाथ रोड बनाया गया है ताकि दुर्घटना ना हो सके उसमें भी प्रिशा डायग्नोस्टिक के द्वारा अपना पार्किंग एरिया बनाकर लोगों को आवागमन करने में बाधित पहुंचा रहा है जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि संचालक की मनमानी चरम सीमा पर है राहगीरों के लिए फुटपाथ पैदल मार्ग को भी अपना पार्किंग एरिया बनाने में पीछे नहीं हट रहे है प्रिशा डायग्नोस्टिक के सामने नगर पालिका के करोड़ों की सड़क पर वाहनों की भीड़ लगी रहती है साथ ही नगर पालिका के द्वारा आमजनों लोगों के लिए फुटपाथ मार्ग चलाने के लिए बनाया गया है
ताकि राहगीरों को और आमजनों को कोई भी परेशानी ना उठानी पड़ें। लेकिन फुटपाथ मार्ग को अपना पार्किंग एरिया बना दिया गया है चांपा के आमजन लोगो ने पुलिस प्रशासन कई बार अवगत कराया है लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जा रहा है इससे अंदाजा यहा लगाया जा सकता है कि पुलिस प्रशासन किस तरह सुस्त पड़ चुकीं है अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन कोई ठोस कदम उठाती है की हमेशा की तरह सिर्फ खानापूर्ति कर कार्यवाही करती है।