जहां चंद्रयान-3 उतरा उस जगह का नाम ,शिवशक्ति, चंद्रयान-2 उतरा उसका नाम ,तिरंगा, पीएम मोदी का ऐलान..
बेंगलुरु। | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में ISRO मुख्यालय पहुंचे और यहां उन्होंने चंद्रयान-3 के वैज्ञानिकों से मुलाकात की. इस दौरान इसरो के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि आज आपके बीच रहकर काफी खुशी महसूस हो रही है. आज मेरा तन-मन खुशियों से भर गया है. मैं जल्द से जल्द आपके दर्शन करना चाहता था. आप सबको सैल्यूट करना चाहता था. पीएम मोदी ने बताया कि चंद्रयान-3 का मून लैंडर जहां उतरा, उसे ‘शिवशक्ति’ प्वाइंट के नाम से जाना जाएगा. वहां चंद्रयान-2 ने जहां अपने पदचिह्न छोड़े उसे ‘तिरंगा’ नाम से जाना जाएगा.
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, कोई भी सफलता आखिरी नहीं होती है इसलिए जहां पर हमारे चंद्रयान-2 के पदचिन्ह पड़े थे उस स्थान को आज से तिरंगा प्वाइंट के नाम से जाना जाएगा.