रायगढ़। जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम लारा में स्थित एनटीपीसी प्लांट के वॉटर टैंक में एक मजदूर की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कंपनी के गेट के सामने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। बता दें कि पुसौर ब्लॉक के ग्राम कोड़पाली का रहने वाला दानीराम गुप्ता 28 वर्ष पिछले 3 सालों से एनटीपीसी लारा में ठेका मजदूर था। गुरुवार शाम को कोल हैंडलिंग प्लांट में वॉटर टैंक पर उसकी लाश लटकी हुई मिली
प्लांट में लाश की खबर मिलते ही मौके पर कर्मचारियों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई। जिस हालत में दानीराम की लाश मिली है, उसे देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना की जानकारी मिलते ही एनटीपीसी के अधिकारी और पुसौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत की असल वजह क्या है। इधर घटना से गुस्साए परिजनों और गांववालों ने एनटीपीसी गेट के सामने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अभी तक उन्हें शव देखने तक नहीं दिया गया है, न ही उन्हें प्लांट के अंदर घुसने दिया गया