आरंगछत्तीसगढ़

भाजयुमो समोदा मंडल के युवाओं में पूर्व नवीन मार्कण्डेय ने भरा जोश 

आरंग। शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा समोदा मंडल का परिच्यात्मक बैठक रखा गया था जिसमे दर्जन भर युवा भाजपा मे शामिल भी हुए। नवप्रवेशित युवाओं का भगवा गमछा के साथ चन्दन बंदन से अभिनन्द किया गया ।इस बैठक मे वरिष्ठ नेताओं ने मार्गदर्शन देते हुए मतदाता सूची का निरीक्षण कर नाम जोड़वाने व कटवाने के कार्य को गंभीरता से लेकर 31 अगस्त तक पूरे करने के निर्देश दिये। पूर्व विधायक नवीन मारकंडेय ने नया नारा ऐरों की ना गैरों की युवा मोर्चा शेरों की कहकर युवाओं मे जोश भरा। युवाओं ने इस बैठक मे भारी संख्या मे भाग लिया जिन्होंने आरंग विधानसभा मे भाजपा विधायक और साथ मे पूरे छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेक भाजपा की सरकार बनाने के लिए हुंकार भरा।

इस कार्यक्रम मे पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय  वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार भारद्वाज जी सुशील जलक्षत्री जी अशोक बंजारे  खिलेश धुरंधर जी राकेश सोनकर  भीम साहू  भाजयुमो अध्यक्ष गोविंद वर्मा जी महामंत्री हितेश साहू अमन बघेल एवं यशवंत साहू तोलेन्द्र साहू सालिक साहू प्रेम साहू टिकेश साहू संदीप सिंहा दीपक वर्मा चंद्रशेखर साहू सन्नी साहू कमलेश निषाद प्रेम साहू सालिक साहू सुनील साहू गौरव साहू कौशल सोनकर लेमन खांडे ऋषभ साहू व भारी मात्रा मे युवा साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button