रायपुर । शौचालक पर छत्तीसगढ़ में सियासत गरम है। भाजपा पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व की रमन सरकार 20 लाख फर्जी राशन कार्ड बनाकर 36000 करोड रुपए का गरीबों का अनाज खा गई और प्रदेश में उन्नत शौचालय निर्माण में फर्जीवाड़ा कर जनवरी 2018 में राज्य को पूर्ण ओडीएफ घोषित कर 15 लाख घरों को उन्नत शौचालय के अधिकार से वंचित कर दिया और 4000 करोड़ रुपया खर्च कर जनता की गाढ़ी कमाई से मिले टैक्स पर भारी भ्रष्टाचार किया। इसका खुलासा केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में हुआ है की रमन सरकार के दौरान 4000 करोड रुपए शौचालय निर्माण के नाम से खर्च कर दी गई लेकिन 15 लाख लोगों को उन्नत शौचालय नहीं मिला है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व की रमन सरकार का मुख्य काम फर्जीवाड़ा कर कमीशनखोरी भ्रष्टाचार करना था प्रधानमंत्री आवास योजना जब शुरू हुई तब2011 के सर्वे के अनुसार प्रदेश के 18 लाख से अधिक गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास मिलना था लेकिन दौरान रमन सरकार ने पौने चार साल में मात्र ढाई लाख प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कर प्रदेश के लाखों गरीबों के साथ धोखा किया था।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में पोने 5 साल में 14 लाख के लगभग ग्रामीण एवं शहरी आवास का निर्माण हुआ है।दो लाख से अधिक पीएम आवास निर्माणाधीन और पीएम को पत्र लिखकर 8 लाख आवास और देने की मांग केंद्र सरकार से की गई है उसके लिये 4 हजार करोड़ का अंशदान की व्यवस्था की गई है। रमन सरकार में नान घोटाला धानन घोटाला चिटफण्ड घोटाला डामर घोटाला स्काईवाक घोटाला दवा खरीदी में घोटाला सड़क निर्माण में घोटाला हर योजना में घोटाला और गड़बड़ियों होती थी।