रायपुर । ओबीसी महासभा व पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पत्र लिखा है। दरअसल कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी में ओबीसी महासम्मेलन में शामिल हुए थे। इस दौरान ओबीसी वर्ग ने अनुरोध किया था कि वो आरक्षण के मुद्दे पर राज्यपाल से मुलाकात करना चाहते हैं, लिहाजा उन्हें राज्यपाल से वक्त दिलवाने की कोशिश करें। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मंच से ही इस बात की घोषणा की थी, कि वो राज्यपाल को पत्र लिखकर समय देने का अनुरोध करेंगे।
जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को पत्र लिखा है। छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के निवेदन पर मुलाकात के लिए समय देने का पत्र में अनुरोध किया गया है। संघ ने विभिन्न लंबित मांगों को लेकर राज्यपाल से समय दिलाने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में आरक्षण बिल राजभवन में अटका हुआ है।