
खरोरा। अंचल के प्रसिद्ध स्वंत्रता संग्राम सेनानी पं. लखनलाल मिश्र जी के 40वी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सुपुत्र सेवानिवृत आई.ए.एस अधिकारी गणेश शंकर मिश्रा द्वारा विगत 25 वर्ष से प्रत्येक वर्ष 16 मार्च को निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन पं मिश्र के कर्म भूमि ग्राम मुरा में किया जा रहा है!
उसी कड़ी में इस वर्ष भी 16 मार्च 2025 रविवार को पं मिश्र के पुण्य स्मृति मे 25वां निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर ग्राम मुरा में सुबह 10 बजे से सांय 04 बजे तक आयोजित है! जिसमें प्रमुख रूप से रक्तचाप, मधुमेह, सर्जरी, शल्यक्रिया, स्त्रीरोग / बाँझपन, हड्डी रोग, शिशु संबंधित रोग, नेत्र रोग मोतियाबिंद, दाँत रोग, पेट रोग, किडनी एवं मूत्र रोग, कैसर इत्यादि समस्त प्रकार के रोगों का निःशुल्क जाँच कर दवाई वितरण किया जायेगा तथा ऐसे रोगी जिन्हे उच्च उपचार हेतु हॉस्पिटल मे भर्ती करके आपरेशन की जरूरत होंगी ऐसे रोगी एवं उनके एक सहायक को प्रसिद्ध मल्टी स्पेशलेटी हॉस्पिटल में निःशुल्क इलाज एवं रुकने खाने की सुविधा के साथ ग्राम मुरा से हॉस्पिटल लाने और छोड़ने की यवस्था भी की जाएगी। पं मिश्र के सुपुत्र जीएस मिश्रा ने अपील की है की खरोरा अंचल के जितने भी जरूरतद लोगो को जिन्हे अच्छे उपचार की आवश्यकता है वो इस शिविर का लाभ लेवे तथा अधिक से अधिक लोगो को इस सुविधा का लाभ लेने हेतु प्रेरित करे।