रायपुर। मंगलवार को राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक स्थित दाउ कल्याण सिंह अस्पताल के सामने जिला भाजयुमो अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मच्छरदानी ओढ़कर प्रदर्शन किया।
मीडिया प्रभारी आकाश तिवारी ने बताया राजधानी रायपुर में लगातार डेंगू अपने पैर पसार रहा है, प्रतिदिन डेंगू के मरीज शहर के अलग अलग चिकित्सालयों में अपना ईलाज करवाने पहुँच रहे हैं कांग्रेस सरकार की नाकामियों की वजह से प्रदेश के बड़े सरकारी हॉस्पिटल मेकाहारा में ही लगभग 200 से 250 मरीज ईलाज करवाने आ रहे हैं विगत 1 हफ्तों में 4 से अधिक पीड़ितों ने डेंगू की बीमारी से लड़ते हुए जान गवा दी है। जिलाध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने कहा प्रदेश और राजधानी डेंगू जैसी भयावह बीमारी से जूझ रहा है हर दिन किसी न किसी परिवार को डेंगू की वजह से अपना सदस्य खोना पड़ रहा है उधर भुपेश बघेल अपने जन्म उत्सव मनाने में ही व्यस्त हैं
और एजाज ढेबर भुपेश बघेल के जन्मदिन के उत्सव से बाहर ही नहीं आ पा रहे हैं की बाहर आकर राजधानी की जनता को सुरक्षित करने प्रशासन को जिम्मेदारी सौपे और जनता खुद को सुरक्षित महसूस करे। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा आज हम डीकेएस हॉस्पिटल के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं जल्द मुख्यमंत्री और महापौर नींद से बाहर न आए तो उनके निवास का घेराव किया जाएगा।
प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती पटेल, पार्षद मृत्युंजय दूबे, भाजयुमो संभाग प्रभारी रोहित माहेश्वरी, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश मोहरे,प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास मित्तल, उपाध्यक्ष राहुल यादव, आशीष आहूजा, जिला महामंत्री द्वय अर्पित सूर्यवंशी, प्रणय साहू, बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारीगण मंडलों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।