मवेशियों के एक्सीडेंट पर दर्ज होगी FIR, भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाने का निर्देश
कोरबा । कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक लेते हुए लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा हेतु निर्धारित एजेण्डाओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में चल रही भर्ती प्रक्रियाओं को निर्धारित मापदण्ड के अनुसार समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क पर घूमने वाले आवारा मवेशियों की धर-पकड़ करने तथा नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मवेशियों की सड़क दुर्घटना पर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने वनाधिकार पट्टा के प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति अंतर्गत पात्र युवाओं को नौकरी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में रीपा अंतर्गत गोबर पेंट निर्माण और उपयोग के संबंध में लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जनचौपाल में पूर्व में दिए गए आवेदनों पर नियमानुसार निराकरण के संबंध में निर्देश दिए गए। इस दौरान सड़क सुरक्षा समिति की बैठक भी आयेाजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, नगर निगम आयुक्तप्रतिष्ठा ममगाई, डीएफओ कटघोरा कुमार निशांत, अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, दिनेश पटेल, शिव बनर्जी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।