नरेंद्र श्रीवास्तव।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा गौरव राय के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए समीक्षा बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभगार में लिया गया।बैठक के दौरान जिले के कानून व्यवस्था,नागरिक सुरक्षा को बढ़ाने व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई।
उक्त बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी,थाना प्रभारी सम्मिलित हुए।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानों में दर्ज लंबित अपराध,मर्ग, गुमइंसान,शिकायत, लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही आदि की समीक्षा कर सभी के त्वरित निराकरण किये जाने के निर्देश दिए।आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं लघु अधिनियम जैसे आबकारी, जुआ सट्टा आदि में अधिक से अधिक कार्यवाही करने के साथ साथ अपने अपने थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग एवं गष्त बढाकर असमाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यावाही करने के निदेष दिए। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान बाहर से आने वाले सीएपीएफ सुरक्षा बलों के ठहरने की व्यवस्था, उनके आवागमन हेतु रूट एवं आवष्यक वाहनों की संख्या आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा कर संबंधितों को निर्देष दिए गए। चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी भी अपना मतदान दे सकें इसलिए प्रावधानों के तहत समस्त पुलिस कार्मियों को डाक मतपत्र हेतु आवष्यक फार्म एवं प्रारूप तैयार किय जाने हेतु निर्देष दिए गए।
जिले के आदतन अपराधी, गुण्डा बदमाश एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की पहचान करने, शराब, गांजा और अन्य मादक पदार्थ बिक्री करने वाले व्यक्तियों पर भी विशेष निगरानी रखने के साथ साथ थाना क्षेत्र के वारंटियों की धर पकड़ हेतु भी विषेष अभियान चलाकर समय सीमा में वारंट तामील करने के भी निदेष दिए।समीक्षा बैठक के दौरान समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही करने हेतु निदेषित किया गया ताकि अपराधियों में पुलिस का भय व्याप्त हो सके व आम जनता हेतु भय मुक्त वातारण निर्मित कर निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न किया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने लंबित आपराधिक मामलों के यथाशीघ्र निपटारा के लिए सभी स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों को तेजी लाने के साथ आने वाले समय में पर्व- त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बहाल करने पर चर्चा की गई।
चुनाव के दौरान आदर्ष आचार संहिता के अनुपालन हेतु पुलिस बल के लिए आवष्यक प्रषिक्षण आयोजित किये जाने हेतु भी संबंधित अधिकारियों को निदेष दिया गया।बैठक के दौरान जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर आशारानी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरंदुल कमलजीत पाटले,उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) केके चन्द्राकर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुआकोण्डा गोविंद सिंह दीवान, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दन्तेवाड़ा राहुल उईके एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।