बारिश होने के आसार आज, कई जिलों में बादल छाए
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पर लगा ब्रेक हटने की संभावना है। जिससे उमस वाली गर्मी से अब राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक आज से मानसूनी गतिविधियां तेज होंगी। एक से दो दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। जबकि दूसरे संभागों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
क्रवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहा और तेज धूप रही हालांकि कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश जरूर हुई है लेकिन बारिश के बाद फिर से धूप निकल गई। जिससे लोगों को उमस परेशान करने लगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी हवाएं फिलहाल पर्याप्त गहराई से आ रही हैं और बादल बन रहे हैं। इसलिए प्रदेश में फिर से मानसून एक्टिव हो गया है।