क्राइमखरोरा
Trending

अवैध शराब पर कशी नकेल एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

खरोरा / रवि कुमार तिवारी। ज्ञात हो की विगत माह से थाना खरोरा द्वारा अवैध शराब बंदी को लेकर सक्रिय भूमिका मे कार्य किया जा रहा है। जहां क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री में कमी के साथ साथ कोचीयो में भय का माहौल व्याप्त है। इसी क्रम मे आज दोपहर 11:30 बजे लगभग शहर के घिवरा से एक आरोपी गंन्नू फेकर उर्फ़ नरेंद्र फेकर उम्र 22 निवासी घिवरा वार्ड क्रमांक 04 थाना खरोरा जिला रायपुर द्वारा पेट्रोलिंग टीम की संयुक्त कार्यवाही से देवसिंग साहू घिवरा निवासी के खेत के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके पास से विमल गुटखा के थैला मे 72 पउवा देशी मदिरा मसाला जब्त किया गया 12 लीटर 9.40 ml शराब जब्त हुवा जिसकी क़ीमत 7920 रूपये व मोटरसायकल क्रमांक 04 एल एक्स 2931 को जब्त किया गया जिसकी क़ीमत 10000 रूपये है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एक नबालिक लड़का भी साथ मे था अतः उसके पिता बिहारी धीवर को संज्ञान में लेकर प्रधान पाठक से उम्र संबंधी दस्तावेज सत्यापन पश्चात् किशोर अधिनियम 2019 प्रारूप 8(1) व 8(5) तैयार किया गया तथा आरोपी गंन्नू फेकर को आबकारी एक्ट 34/2 के तहत कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड मांगी गयी है।

उक्त घटना से यह तय है की हम जिस युवा पीढ़ी को देश के भविष्य के रूप मे देखते है वे इस भयावह माहौल के कारण अपने स्वर्णिम अवसर को अवैध शराब परिवहन जैसे कार्यों मे बर्बाद कर रहे है इस संबंध मे साशन प्रसाशन के साथ साथ अभिभावकों को भी अपने बच्चो के प्रति उचित ध्यान देने की आवश्यकता है।यह जानकारी हमें खरोरा थाना के उप निरिक्षक़ परशुराम साहू द्वारा दी गयी जो निरंतर क्षेत्र मे अवैध शराब कोचिंयो के लिए सर दर्द बन कर उभर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button