जिला रिपोर्टर मनीराम आजाद
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना सर्व आदिवासी समाज भीम आर्मी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की संयुक्त बैठक चांपा स्थित वीर नारायण सामुदायिक भवन जगदल्ला में सम्पन्न हुआ जिसमें छत्तीसगढ में छत्तीसगढ़िया लोगो के हक के लड़ाई लड़ने के लिए योजना बनाई गई साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में रणनीति बनाई गई की छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष रामपाल कश्यप और जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग बी.एस मरावी सर्व आदिवासी समाज ने बताया कि हर बार चुनाव में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया लोगों को पीछे कर बाहरी लोगो प्राथमिकता दी जाती है जिससे बाहरी लोगो का राज पाठ मिल जाता है जिससे छत्तीसगढ़िया लोग पीछे होते चले जा रहे है इसलिए छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना सर्व आदिवासी समाज भीम आर्मी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की संयुक्त टीम में चुनाव लडने फ़ैसला लिया गया जिसमे मूल छत्तीसगढ़िया लोगों को मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया
साथ ही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का पद विस्तार प्रभार किया गया जिसमे चांपा शहर संयोजक प्रकाश रात्रे शहर अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल मीडिया प्रभारी संतोष देवांगन सह मीडिया प्रभारी मनीराम आजाद को गमछा पहनाकर सम्मानित कर दायित्व दिया गया बैठक में छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना जिला अध्यक्ष रामपाल कश्यप जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग बी.एस. मरावी जिला अध्यक्ष भीम आर्मी सक्ति हेमंत आदिले संभागीय महामंत्री गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कीर्तन लाल जगत किसान मोर्चा सक्ति राम सिंह नेताम मनहरण लाल कमल काका, मोतीलाल पटेल, संजीव पटेल, रमाकांत साहू, भूपेंद्र कुमार रात्रे, छोटे लाल सिदार, रामसागर कश्यप, बलवंत सिंह सिदार महेंद्र कुमार पटेल, संजय सूर्यवंशी, उत्तरा आनंद, प्रकाश रात्रे, राजेंद्र जायसवाल, संतोष देवांगन, मनीराम आजाद, तरुण कुमार नेताम सभी लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।