
आरंग।मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री व नशॉ मुक्ति अभियान प्रदेश प्रभारी वेदराम मनहरे ने आरंग विधानसभा क्षेत्र आरंग मण्डल के अंतर्गत जनसम्पर्क का आगाज बाबा जोगेश्वर भोलेनाथ का दर्शन कर शुरुआत किये। इस दौरान ग्राम – कलई, ग्राम खमतराई में भाजपा के वरिष्ट कार्यकताओं एवं वहा के लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान वेदराम मनहरे ने कहा कि आमजनमानस व कार्यकर्ताओं से मिलकर नव उत्साह नई ऊर्जा का संचार होता है मोदी जी कि विभिन्न योजनाओं को ग्रामीणों व आमजन को बता रहे हैं और सभी से आग्रह कर रहे हैं कि आगामी चुनाव में,भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन मांगा ताकि प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बना सके।