आरंग। भारतीय जनता युवा मोर्चा समोदा मंडल के द्वारा भैंसा गॉव मे तमिलनाडु सरकार के मंत्री दयानिधि स्टालिन एवं गठबंधन के द्वारा सनातन विरोधी बयान देने के विरोध में भैसा तिग्गड़ा चौक में पुतला दहन कर विरोध जताया गया। खरोरा थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर आरोप दर्ज कर गिरफ्तारी का मांग किया गया। बता दे की पिछले दिनों एक सम्मेलन मे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालीन के बेटे मंत्री उदयनिधि स्टालीन ने सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया जैसे बीमारी से तुलना कर खतम करने का विवादित बयान दिया था जिसके बाद देश भर मे उदयनिधि का विरोध किया जा रहा है केस दर्ज कराया जा रहा है।
इसके साथ ही मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम गोढी मे राखी त्योहार के दिन दो सगी बहनों के साथ 10 आरोपियों ने मिलकर दुष्कर्म जैसा जघन्य अपराध किया गया जिसके लिए राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी खरोरा और पुलिस अधीक्षक रायपुर को ज्ञापन सौपते हुए उक्त मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलने के साथ इन सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने और पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग किया गया। बता दे की आरंग विधान सभा के अंतर्गत इस बहुत बड़ी घटना से क्षेत्र वासी बहुत ही आक्रोषित हैँ भय का माहौल है और विभिन्न संगठन लगातार् विरोध प्रदर्शन कर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहें हैँ। यह विरोध प्रदर्शन युवा मोर्चा समोदा के नेतृत्व मे किया गया जिसमे जनपद सभापति प्रतिनिधि अनिल सोनवानी भाजयुमो अध्यक्ष, गोविंद वर्मा महामंत्री, हितेश साहू, अमन बघेल उपाध्यक्ष संदीप सिन्हा कौशल सोनकर चंद्रशेखर साहू राजेश धुरंधर मीडिया प्रभारी हिमांशु साहू एवं बिट्टू यादव बीजू यादव कमलेश शंख विक्की साहू श्रीराम वर्मा मानस वर्मा उभय गृतलहरे नारायण निषाद अमन गिरी सौरभ वर्मा सुमन दुर्गेश भागीरथी भीमेश्वर डोमेश विजय एवं भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी शामिल रहे।