पुलिस चेकिंग के दौरान नोटों से भरी कार पकड़ायी, पुलिस ने पूछताछ के बाद मामला इनकम टैक्स को सौंपा
जांजगीर। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है, प्रशासन की सख्ती भी बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में जांच के दौरान बड़े पैमाने पर कैश भी बरामद हो रहे हैं। कवर्धा, रायपुर, जगदलपुर के अब जांजगीर में भी बड़ी संख्या में कैश बरामद हुए हैं। पुलिस चेकिंग के दौरान देर रात एक कार से 11 लाख रुपये कैश बरामद किये हैं। इस मामले में प्रारंभिक पूछताछ के बाद मामला इनकम टैक्स विभाग को दे दिया गया है। दरअसल विधान चुनाव व्यवस्था को लेकर इन दिनों सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस ने ग्राम करूमहू लीलागर नदी पुलिया के पास नेशनल हाईवे में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को सघन चेकिंग की जा रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान बिलासपुर की ओर से अकलतरा की ओर आने वाली कार ग्रैंड विटारा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 11/ 4933 को रुकवा कर जांच की, तो कार में चालक के अलावा दो अन्य व्यक्ति बैठे पाए गए तथा चालक के पास रखे काले रंग की बैग को चेक करने पर उसमें काफी मात्रा में 500 रुपए ₹100,200 ₹50 एवं ₹10 के कुल 1101800 रुपए कैश मिले।
इस मामले में मोहम्मद यूसुफ सौदागर उम्र 37 वर्ष निवासी अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा से पूछताछ कर उक्त नगदी रकम रखने के संबंध में धारा 91द,प्र,सं का नोटिस दिया गया। हालांकि कैश के संदर्भ में वो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। लिहाजा, उक्त रकम को किसी अपराध से संबंधित होने की मांकुल संदेह पर धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जप्त कर, सूचना जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भेजी जा कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।उपरोक्त अभियान कार्यवाही में टीम के नेतृत्व करता अनुभागीय अधिकारी पुलिस चांपा श्री यदुमनी सिदार रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी, थाना प्रभारी उप निरीक्षक सागर पाठक, सहायक उप निरीक्षक कपिलराम साहू, आरक्षक राजेंद्र राठौड़ का सरायनीय योगदान रहा।
अब तक कहां-कहां कितने कैश मिले
कवर्धा में एक कार से 1 करोड़ रुपये कैश मिला। ये कैश यूपी के गाजियाबाद से उड़ीसा लाया जा रहा था।
रायपुर में 68 लाख रुपये कैश मिले थे। ये कैश भी कार में रखकर लाये जा रहे थे।
जगदलपुर में 10 लाख रुपये कैश एक कार से मिले।
जांजगीर में 11 लाख से ज्यादा कैश कार चेकिंग के दौरान मिले