श्रम मंत्री डॉ.डहरिया की अनुशंसा से 107 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों की मिली स्वीकृति
आरंग। विधानसभा क्षेत्र में जनसंर्पक के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न कार्यो की स्वीकृति हेतु क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से मांग की गई थी। जिस पर मंत्री डॉ. डहरिया के अनुशंसा एवं प्रयासों से 107 लाख रूपये के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। जिसमें ग्राम गुजरा, निषाद पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, गोढ़ी कुर्मी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, कुरूद (कुटेला) सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, लखौली साहूपारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, पिरदा साहूपारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, कोसमखुंटा में कोसमखुंटा से चरौदा खार में पुलिया निर्माण कार्य हेुत 05 लाख, खौली में आंगनबाड़ी क्र.4 से राजीव सेवा केन्द्र तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख एवं साहूपारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, नारा सतनामीपारा सामुदायिक भवन में आहाता निर्माण हेतु 05 लाख, मुनरेठी में सामुदायिक भवन निर्माण 05 लाख, जावा (संकरी) में मावली मंदिर परिसर के पास पेवर ब्लाक कार्य हेतु 05 लाख, गुमा कुर्मीपारा सामुदायिक में किचन एवं बाथरूम निर्माण हेतु 05 लाख, धमनी धीवरपारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 05 लाख तथा भानसोज धीवर मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख, पिरदा में धनीराम के घर से खेमन साहू घर तक सीसी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, सेजा में रिखी के घर से मेहरपारा तक सीसी.रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, तथा देवालदास घर से आशा घर तक सीसी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, खम्हरिया नया तालाब में पचरी निर्माण हेतु 02 लाख,मुनरेठी में घासीदास चौक से स्कूल तक सीसी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, सोनपैरी (जुगेशर) में बाजार चौक से बस्ती की ओर सीसी. रोड़ निर्माण हेतु 05 रूपये की स्वीकृति मिली है। उपरोक्त निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त कर मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जी के प्रति आभार व्यक्त किये हैं।