रायपुर। राजधानी रायपुर में कई महीनों पहले एक नोटों से भरा बैग माना थाना इलाके में बरामद हुआ था जिसके बाद इसे वापिस करने वाले पुलिस कर्मी की तारीफों की चर्चा हर जगह थी। अब ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है जहां ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी को सड़क पर नोटों से भरा एक बैग बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम को एक फाफाडीह यातायात थाना के ASI ट्रैफिक का जिम्मा संभाल रहे थे। शाम को ड्यूटी के दौरान उनकी जजर एक अनजान बैग पर पड़ी। काफी संकोच कर जब उन्होंने बैग खोला तो उसमे से 10 हजार रुपए से ज्यादा की रकम मिली
उस बैग में नोटों के साथ-साथ एक आधार कार्ड और डायरी भी मिली। दस्तावेजों के आधार पर पुलिसकर्मियों ने बैग के मालिक को फोन किया और इसकी जानकारी दी। इसके बाद मालिक को बुलाकर बैग उसके सुपुर्द कर दिया। रायपुर एसपी ट्रैफिक सचिंद्र कुमार चौबे को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने ASI बीडी मारकंडे और उनके साथ तैनात कॉन्स्टेबल संदीप साहू को ईनाम देने और सम्मान करने की घोषणा की।