जी-20 शिखर सम्मेलन का अंतिम दिन, जानें आज क्या-क्या होगा …
नई दिल्ली। नई दिल्ली में आयोजित हो रहे 18वें जी-20 के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आज दूसरा और अंतिम दिन है। रविवार को दुनिया के शीर्ष नेता सबसे पहले सुबह महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। उसके बाद यहां पहुंचे सभी राष्ट्राध्यक्ष भारत मंडपम पहुंचेंगे, जहां ‘वन फ्यूचर’ नाम का इस सम्मेलन का तीसरा और आख़िरी सत्र आयोजित किया जाएगा।
सुबह 10:15 से 10:30 बजे तक भारत मंडपम के साउथ प्लाज़ा में वृक्षारोपण समारोह किया जाएगा। सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक: शिखर सम्मेलन का तीसरा और अंतिम सत्र ‘वन फ्यूचर’ का आयोजन. इसमें ‘नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन’ को एडॉप्ट किया जाएगा। उसके बाद 12.30 बजे जी-20 का यह शिखर सम्मेलन समाप्त हो जाएगा और दुनिया के नेता अपने अपने देश लौटना शुरू कर देंगे।