दुर्ग। जिले के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित अलजायका होटल के छत में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि युवक की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं हत्या है या आत्महत्या इन दोनों एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है। संदेह के आधार पर होटल के तीन कर्मचारियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है
बता दें कि पुलिस को बीती रात करीब ढाई बजे सूचना मिली कि रेलवे-स्टेशन के सामने स्थित होटल अल-जायका की छत पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। पूछताछ में जानकारी सामने आई कि मृतक होटल में ही वेटर का काम करता था। वह बालाघाट निवासी था और 23 अगस्त से होटल में काम कर रहा था। मृतक का नाम धर्मेंद्र पटेल होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदि था।
रविवार की रात भी होटल का काम खत्म होने के बाद वह शराब पीकर आया था। जिसको लेकर होटल संचालक द्वारा उसे फटकार लगाई गई थी। जिसके बाद वह सोने चला गया था। रात लगभग डेढ़ बजे छत पर वह मृत अवस्था में मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है, पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने संदेह के आधार पर होटल के तीन कर्मचारियों की हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।