आरंग। ग्रामीण अंचल मे मूलभूत सुविधा को लेकर लगातार विकास कार्य किया जा रहा है, इसी कड़ी में ग्राम कोरासी के ग्रामीणों के लम्बे समय से सड़क की मांग थी, जिसे मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा से रोड निर्माण के स्वीकृत किया गया,जिसका निर्माण कार्य का भूमिपूजन जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन जी के करकमलों द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया।
सी. सी. रोड निर्माण कार्य महामाया पारा मे ठाकुर राम साहू के घर बूढ़ा तालाब मंदिर तक 10 लाख लागत निर्माण कार्य के और विक्रम पटेल दुकान से द्वारिका साहू टेडर्स तक निर्माण कार्य 10 लाख लागत होंगे। कुल मिलकर 20लाख रूपये का विकास कार्य का सौगात मिला है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा की ग्रामीणों को बरसात के दिनों में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था, कीचड़ से लोगो को परेशानिया होता था, सी. सी रोड बन जाने से लोगो उत्साह बना रहेगा।सी. सी रोड निर्माण कार्य ग्रामीणों में खुशी का लहर है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किशोर बंजारे-सरपंच प्रतिनिधि, खिलेश चेलक-पूर्व सरपंच, राकेश पटेल- पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि, थामलेश साहू, प्रमोद साहू, पीताम्बर धीवार, घनश्याम साहू, मोंटी धीवार,गिरवर वर्मा, भूपेंद्र पटेल, भागवत साहू, बाऊ देवांगन, खगेश साहू, राजेश पटेल, सूरज देवांगन, हेमलाल साहू, गुड्डू अनेक लोग उपस्थित थे।