चुनाव से पहले विधायक को किया गिरफ्तार, थाने के सामने धरने पर बैठे कार्यकर्ता
आगर जिले में नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करने जा रहे आगर विधायक को पुलिस ने किया नजरबंद। आज 11 तारीख को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा आगर जिले में प्रवेश करने वाली थी, जिसमें आगर विधायक विपिन वानखेड़े द्वारा नष्ट हुई फसलों के लेकर पांच सितम्बर को धरना और कलेक्टर को ज्ञापन दिया था
मुआवजे की मांग को लेकर सैकड़ो किसानों के साथ जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध किया जाना था, जिसको लेकर आज सोमवार को आगर कोतवाली पुलिस विधायक के निवास पर पहुंची और वहां से विधायक को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने पर लाया गया। वहीं पुलिस जब विधायक को गिरफ्तार करने पहुंची तो वहां पर धक्का मुक्की भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ता नेताओं ने आगर कोतवाली के सामने नारा बाजे की। फिलहाल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित कांग्रेसी थाने के सामने धरने पर बैठे हैं और मामले की जांज की जा रही