नेशनल/इंटरनेशनल

गाड़ियां खरीदना पड़ेगा महंगा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले – 10 प्रतिशत GST लगाया जाएगा …

देश भर में इस समय कॉम्पटीशन का दौर है और इसे देखते हुए बड़ी कंपनियां कम बजट में अच्छी गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गाड़ियों में 10 प्रतिशत GST लगाने का प्रस्ताव रखा है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल गाड़ियों में 10 प्रतिशत GST लगाने का प्रस्ताव रखा है।

नितिन गडकरी की ओर से बताया गया है कि देश में डीजल इंजन वाले वाहनों पर लगने वाली जीएसटी में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए। इसके लिए उन्होंने एक पत्र तैयार किया है। जिसे वह केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को दे सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने एक आयोजन के दौरान कहा कि प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। इसके कारण हमारे स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर हो रहा है। मैंने पिछले आठ-10 दिन से एक पत्र तैयार किया हुआ है जिसे मैं आज शाम को वित्त मंत्री को दूंगा। जिसमें यह लिखा है कि आने वाले समय में डीजल से जो भी इंजन चलाते हैं उसके ऊपर अतिरिक्त 10 फीसदी जीएसटी लगाई जाए। जिससे जल्द ही इसका ट्रांसफॉर्मेशन हो पाए।

बता दें कि दुनिया भर में इस समय इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल और डीजल का विकल्प बने हैं। डीजल गाड़ियों से भारी धुआं निकलता है जो स्वास्थय के लिए बेहद खतरनाक है। इसलिए सरकार यह प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर उतरे और इसके लिए चार्जिंग स्टेशन भी बढ़ाए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button