खरोरा / रवि कुमार तिवारी। जैसा की आप सभी को ज्ञात है की निरंतर अवैध शराब पर कार्यवाही हो रही है। थाना खरोरा द्वारा क्षेत्र के हर बिल मे हाथ डाल कर सभी कोचीयो को उनकी सही जगह पहुंचाने का सिलसिला लगभग अपने चरम पर है और कार्यवाही भी हो रही है। इस कार्यवाही से आस पास के जन समुदाय प्रफुल्लित है तों अवैध कारोबारी सदमे मे साथ ही जो निरंतर शराब लेने जाते थे साथ मे दो चार आठ पौवा लेकर आते थे उनमे भी भय व्याप्त है, क्योंकि कुछ लोगो ने इसे ही अपने रोजगार बना लिए है। यह ग्रामीण क्षेत्र मे बहुतायत है जिस उम्र मे मेहनत करनी चाहिए अपना भविष्य सवारना चाहिए वहा युवा वर्ग इस अवैध धंधे मे पड़े है जो बड़ा दुःखद है, क्योंकि मजदूर वर्ग से बहुतायत लोग अपने दिनभर की मेहनत की गाढ़ी कमाई को शाम को इन कोचीयो को दे चले आते है जिससे उनके परिवार के आर्थिक और समाजिक स्थिति का पतन हो जाता है। अतः निरंतर कार्यवाही से ही इस पर लगाम लगाया जा सकता है।
इसी कड़ी में मंगलवार को खरोरा थाना द्वारा पुनः एक आरोपी रमेश साहू पिता दिनाराम साहू उम्र 35 वर्ष साकिन सारागाँव थाना खरोरा जिला रायपुर को 54 पौव्वा देशी मदिरा जुमला मात्रा 9 लीटर 720मि. ली. क़ीमत 5940 तथा अंग्रेजी शराब गोवा 5 पौव्वा 580₹ जब्त कर गिरफ्तार किया गया और अबकारी अधिनियम की धारा 34/2 के तहत कार्यवाही की गयी इस कार्य मे थाना प्रभारी के. के. कुशवाहा जी के साथ उप- निरक्षक परशुराम साहू संत कुमार बघमार और आरक्षक मौजूद रहे।