छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में सीएम के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ेगी भाजपा
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस लगातार बैठकें कर रही है। एक तरफ कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कर रही है वहीँ भाजपा आला कमान का भी लगातार बैठकों का दौर जारी है। इन सबके बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि भाजपा तीन राज्यों में मुख्यमंत्री का चेहरा सामने रखकर चुनाव नहीं लड़ेगी। यानी तीन राज्यों में किसी भी प्रत्याशी को सीएम फेस नहीं बनाया जाएगा।
भाजपा पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रही है। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में सीएम का चेहरा तय नहीं किया जाएगा। चुनाव के नतीजे आने के बाद तय किया जाएगा कि किसे मुख्यमंत्री बनाना है। इसके सीधे मायने यह हैं कि फिलहाल पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा।
बता दें कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 21 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है वहीँ सूत्रों के मुताबिक, आज शाम पीएम मोदी की अध्यक्षता में भाजपा की दिल्ली में बैठक होगी जिसमे कई अन्य सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो सकती है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि आज की बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा नहीं होगी। आज सिर्फ मध्य प्रदेश को लेकर बैठक होगी जिसके बाद 50 से 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम सामने आ सकते हैं। अगले हफ्ते होने वाली बैठक में छत्तीसगढ़ और राजस्थान को लेकर मंथन हो सकता है। दूसरी तरफ कांग्रेस लगातार प्रत्याशियों के नामों को लेकर बैठकें कर रही है। फिलहाल कांग्रेस की पहली लिस्ट का इन्तजार किया जा रहा है।