रायपुर। राजधानी से दहेज प्रताड़ना के कारण खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। एक विवाहिता महिला ने प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतिका 8 माह के गर्भ से थी। मृतिका के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक पोल्ट्री फार्म में धनेली में विवाहिता सुनीता चक्रधारी 22 वर्ष को उसका पति धमेन्द्र चक्रधारी और उसके सास-ससुर दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिला है कहकर आए दिन प्रताड़ित किया करते थे। इसके कारण प्रताड़ना से तंग आकर उसने 15 फरवरी को अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मामले की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवाहिता के परिजनों और गवाहों के बयान के बाद पुलिस ने मृतिका के पति धमेन्द्र चक्रधारी 25 वर्ष, ससुर जबर चक्रधारी और सास बासमति चक्रधारी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।