चांपा/जिला रिपोर्टर मनीराम आजाद। अनियंत्रित जीवनशैली, अनाप-शनाप आहार,व्यर्थ की भागदौड़ के कारण आजकल मनुष्य तनाव की जिंदगी जी रहा हैं , ऐसी स्थिति में शारीरिक व्याधि स्वाभाविक हैं । सेहत की परीक्षा पास करने के लिए कुछ मेडिकल टेस्ट कराए जाने जरुरी हैं । शारीरिक व्याधियों की जांच करने नि:शुल्क हेल्थ चेकअप परीक्षण शिविर मोदी चौक , चांपा स्थित हांटल सुमित-इन में दिनांक 13 सितम्बर , 2023 को प्रातःकाल 11.00 बजें से किया गया । इस अवसर पर मुख्य अभ्यागत के रुप में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार ने शुभारंभ किया । उन्होनें अपने उद्बोधन में कहा कि बदलती जीवनशैली के कारण हर मनुष्य परेशान हैं और कई बीमारियां देखने को मिल रही हैं । बीमारियां जो आम तौर पर बड़ी उम्र के लोगों में पाई जाती थी वहीं बदलती हुई जीवनशैली के कारण छोटे-छोटे बच्चों में दिखाई दे रही हैं । जैसें : डायबिटीक, थायराइट , माइग्रेन और आजकल पढ़ाई के कारण डिप्रेशन । इसके चपेट में बड़े , बुढ़े और जवान ही नहीं हर वर्ग के आ रहे हैं , जिसका सीधा सा असर शारीरिक व्याधियों के रुप में सामने आ रही हैं , ऐसी परिस्थिति में जरुरी हैं कि अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहे । अत्यंत हर्षित हैं कि संस्थान की निर्देशक पूनम पाण्डेय सेवा भावी के तौर पर कार्य कर रही हैं । मेरी ओर से संस्थान से जुड़े हुए लोगों को बहुत-बहुत बधाईयां । इस अवसर पर प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति के सचिव शशिभूषण सोनी , कमलदीप शिविर,रश्मियां पाण्डेय,करुण शिविर , जया शुक्ला , किरण सिंह , प्रतिमा तिवारी, मक्का कुमारी, मधुसूदन सोनी, सोनिया देशाज ने भी अपने सारगर्भित विचार रखे । कार्यक्रम में सहभागी शशिभूषण सोनी ने बताया कि एक दिन पूर्व यह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की जानकारी प्रेस को दी गई थी ।आयोजन की रुपरेखा भी तैय्यार कर व्यवस्थित किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में अपना स्वास्थ्य चेकअप कराने के लिए पहुंचे । दूरदराज व अन्य जिलों के रहने वाले अधिकांश लोगों ने पूर्व दिए गए मोबाइल नंबर 99775 02556 पर संपर्क करके पंजीयन कराएं । पूरे आयोजन में हेल्थ विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम पाण्डेय जी की भूमिका और दिशा-निर्देशन सराहनीय रही । मेडिकल परीक्षण शिविर में लाभान्वित होने वालों में मुख्यतः राजेंद्र जायसवाल , आरीफ मेमन,कमल किशोर सोनी, एस पाण्डेय , उषा सोनी , प्रेम सोनी , महेश वीरानी,अलका केशरवानी , लक्ष्मण गोदेजा , अंजू केशरवानी , शशिप्रभा सोनी, दीपक सोनी, राजीव मिश्रा आदि-आदि उपस्थित रहे ।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.