आरंग। बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग की पहल एवं जिला कलेक्टर रायपुर एवम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में वार्ड एक कॉलेज चौक स्लम बस्ती देवराज मोहल्ले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव 52 के मद्देनजर एक एक वोट का महत्व समझाकर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। स्वीप प्रभारी शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद वैष्णव ने मतदाता जागरूकता नारो के साथ उन्हें लोकतांत्रिक निष्पक्ष मतदान की शपथ भी कार्रवाई ।
साथ ही स्वीप टीम विनय कुमार अग्रवाल, योगेंद्र देवांगन संतोष साहू एवम राहुल इंदुरकर के द्वारा भी ग्राम उमरिया एवं नवागांव में जागरूकता अभियान चला कर ईवीएम प्रदर्शन एवं डेमो वोटिंग के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जुगनू देवराज, तरीका देवराज, सूर्या देवराज, सरस्वती देवराज, जानू देवराज, शिव कुमारी देवार, ज्वाला दीवार, जानू देवराज, टीकम देवार, सोहद्री देवार, ग्रामू देवार, हिना देवार, अलिता देवार, सूरज देवराज, मुस्कान देवार, शत्रुहन देवार, चांदनी देवार, दिव्या देवार, वीरू देवार, असरानी देवार, लालू देवार, मोनिका देवार आदि की सहभागिता रही।