कांग्रेस में प्रत्याशियों के नामों पर फिर शुरु हुई मंथन, सीएम हाउस में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक जारी
रायपुर । कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक सीएम हाउस में शुरू हो गयी है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा मौजूद हैं। वहीं सह प्रभारी विजय जांगिड, प्रभारी सचिव चंदन यादव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी बैठक में मौजूद हैं।
बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर एक बार फिर की जायेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले प्रत्याशियों के नामों को लेकर ये आखिरी बैठक होगी। माना जा रहा है कि आज नाम को फाइनलाइज कर उसे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा जायेगा।
हालांकि कल कुमारी सैलजा से कुछ पूर्व प्रत्याशियों ने भी मुलाकात की थी, उनकी मांग थी कि 2018 में चुनाव हारे प्रत्याशियों के नामों पर भी पार्टी को विचार करना चाहिये।
दरअसल पिछले दिनों ये बातें आयी थी कि पार्टी ने इस बात का फैसला लिया है कि जो पिछला चुनाव हार गये हैं, पार्टी अब उनके नामों पर विचार करने के बजाय उन सीटों पर नये चेहरे को आजमायेगी। पार्टी के इस फैसले ने कई पूर्व प्रत्याशियों को बैचेन कर दिया है।