रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित तीजा-पोरा तिहार अपनी बहनों संग हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर शहर के महापौर एजाज ढेबर अपनी बहनों संग नृत्य करते नजर आए। बता दें कि तीजा-पोरा तिहार छत्तीसगढ़वासियों के लिए एक बड़ा त्यौहार है, जो भादो माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है।
यह त्यौहार माता गौरा और महादेव की पूजा के साथ मनाया जाता है और निर्जला व्रत का आयोजन किया जाता है। महापौर एजाज ढेबर ने इस अवसर पर महिलाओं को साड़ी व श्रृंगार का सामान देकर उनका सम्मान किया और तीजा-पोरा तिहार के महत्व पर प्रकाश डाला। महापौर ने इस अवसर पर सभी महिलाओं के जीवन में खुशहाली की कामना की।
महापौर एजाज ढेबर ने तीजा-पोरा तिहार पर कहा कि तीजा -पोरा तिहार छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए गर्व का विषय है और यह छत्तीसगढ़ राज्य की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। तीजा-पोरा तिहार में छत्तीसगढ़ की महिलाएं अपने परिवार के साथ आगंतुकों को आत्मसमर्पण और समर्पण का संदेश देती हैं और उनके लिए सुख और समृद्धि की कामना करती हैं।