रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने 10 बिंदुओं का शपथ पत्र जारी किया है। अमित जोगी ने इस शपथ पत्र को ‘ जोगी के 10 कदम गरीबी खत्म ‘ नाम दिया गया है। जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने 10 शपथ लिए है, जो प्रदेश में जोगी सरकार बनने के बाद पूरा करेंगे। इस शपथ पत्र को प्रदेश के आम जनता तक पहुंचाने के लिए अगले 30 दिनों में 90 विधानसभा के 91 लाख परिवार तक जोगी शपथ रथ यात्रा के माध्यम से पहुंचाएंगे। शपथ पत्र में प्रदेश में शराबबंदी कर प्रदेश में दुग्ध क्रांति लाएंगे। किसानों को 4000 रुपए प्रति एकड़ धान का समर्थन मूल्य दिया जायेगा। 3000 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता, बुजुर्गो को 4500 रुपए प्रति माह,अनियमित कर्मचारियों का नियमितिकरण, गरीबो का निःशुल्क कैशलश इलाज, आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को देश विदेश में पढ़ाई के लिए 100 % अनुदान, छत्तीसगढ़ के पुरखों का विश्व स्तरीय कॉरिडोर बनाया जायेगा।
‘ जोगी के 10 कदम, गरीबी खतम ‘
छत्तीसगढ़ की अमीर धरती से गरीबी खतम नही तो जोगी खतम
आर्थिक कमजोर परिवारों को रोजगार और व्यापार करने के लिए 5 लाख रुपए का अनुदान, बेटी जन्म होने पर परिवार को ‘ जोगी नोनी ‘ योजना से 1 लाख रुपए देंगे
गरीबी रेखा के नीचे, दिव्यांग, बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपए प्रतिमाह, 60 वर्ष से ऊपर वृद्धजनों को 4500 रुपए प्रतिमाह
जोगी किसान मितान योजना से किसानों को 4000 रुपए प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य, खेती के लिए बिजली फ्री,
15 वर्षो से जो जिस जमीन पर काबिज हैं उन्हें जमीन का पट्टा दिया जायेगा, पक्के मकान के लिए 5 लाख रुपए देगी
अनियमित कर्मचारियों को नियमितिकरण, स्थानीय युवाओं को 95 % आरक्षण के लिए कानून
छोटे व्यापारियों को राज्य के सभी टैक्स से छूट
जोगी स्वास्थ्य कल्याण योजना से सभी जिलों में खोले जाएंगे मेडिकल कॉलेज और निशुल्क कैशलेस होगा इलाज
आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को देश-विदेश में पढ़ाई के लिए 100% अनुदान देगी जोगी सरकार
छत्तीसगढ़ में दारू की दुकान बंद होगी और उसे जगह पर खुलेगी दूध की दुकान, लाएंगे दुग्ध क्रांति
5000 करोड़ की लागत से बनेगा छत्तीसगढ़ की पुरखों का विश्व स्तरीय कॉरिडोर