रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरा में विभिन्न सीसी रोड 38 लाख, शुक्रवारी बाजार कंक्रीटकरण 10 लाख, हाई स्कूल अहाता निर्माण 5 लाख, सामुदायिक भवन 5 लाख, हाई मास्क लाइट मंगलवार बाजार चौक परिसर 10 लाख सहित लगभग कुल 68 लाख विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया।
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और निश्चित आज छत्तीसगढ़ माडल पूरे देश में चर्चा हैं और हमारी सरकार के द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से अनेक प्रकार की योजनाएं चल रही हैं जिससे ग्रामीण जनों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं निश्चित ही ग्रामीण जनों के लिए नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना हो जिससे आज महिलाएं एवं ग्रामीण जन इससे लाभान्वित हो रहे हैं और आर्थिक रूप से समृद्धि मिल रही है जो हमारी सरकार की सफलता हैं।
आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभापति श्रीमती कंचन गायकवाड ,ग्राम पंचायत सरपंच नूतन ध्रुव,भगवती साहू,रेशम वर्मा, मजदूर ब्लॉक अध्यक्ष धनश्याम नायक,लकेश्वर कोशले, अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत मूरा ,
लेखराम कोसले ,पवन लहरी संतोष साहू, राजु वर्मा, डेरहा निर्मलकर पंच, सुरेंद्र निषाद ,लोकेश दिवाकर, स्वच्छता समिति सदस्य गण लता बांधे ,कीर्ति कोसले, शीला ढ़ीढ़ी चंपा ढ़ीढ़ी,गीता ढ़ीढ़ी,गुलाब विश्वकर्मा, मोहित कुर्रे राजकुमार श्रेय,ध्रुव सर राजकुमार शुक्ला बसंत धीवर ,रामप्रसाद विश्वकर्मा पंच प्रतिनिधि सहित भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।