आरंगछत्तीसगढ़

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भगवान विश्वकर्मा को किया याद, ग्राम डुम्हा में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

आरंग। विश्वकर्मा जयंती और पीएम नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा समोदा मंडल के तत्वाधान में गांव डुम्हा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरु खुशवंत साहेब ने कहा आज पूरे देश में बड़े हर्ष उल्लास के साथ विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। जिस प्रकार भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि के योगदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ठीक उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

आज भारत वैश्विक दृष्टि से काफी मजबूत नजर आता है। आज पूरे विश्व में भारत के कला संस्कृति और खान-पान की चर्चा होती है। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से ही संभव हुआ है। इसे आप संयोग ही कहे कि सृष्टि का निर्माण करने वाले भगवान विश्वकर्मा की जयंती और आधुनिक भारत को नया रूप देने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन एक ही दिन है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब के अलावा फनेद्र वर्मा ( जिला अध्यक्ष ), वेदराम खूंटे (सांसद प्रतिनिधि ) नंदकुमार साहू ( मंडल अध्यक्ष) पिलाराम निषाद ( महामंत्री सामोदा) गजेंद्र वर्मा ( महामंत्री समोदा) अनिल सोनवानी ( जनपद सभापति ) चिंताराम धुरंधर ( वरिष्ठ नागरिक ) गोविंद साहू ( जनपद सभापति ) देवेंद्र जांगड़े ( जनपद सदस्य ) राजकुमार मिर्री ( वरिष्ठ नागरिक) राजू ओगरे , लक्ष्मण दीवान ( पूर्व सरपंच ) कांति ध्रुव ( डुम्हा सरपंच ) गोविंदा वर्मा ( समोदा मंडल अध्यक्ष ) हितेश साहू ( महामंत्री ) अमन बघेल ( महामंत्री ) राजेश धुरंधर ( उपाध्यक्ष )दीपक वर्मा ( उपाध्यक्ष) टीकेश साहू ( मंत्री ) राजाराम वर्मा ( कोषाध्यक्ष) कौशल सोनकर ( उपाध्यक्ष ) हिमांशु वर्मा ( मीडिया प्रभारी) कमलेश संख ( सह प्रशिक्षण), चंदन मांडले, भूपेश ढिढी ( सहकार्याल प्रभारी ) बल्लू ओगरे ( मीडिया प्रभारी) केवल नारंगे ( कार्यकारणी सदस्य) पुरषोत्तम साहू ( प्रचार प्रसार प्रमुख ) प्रवीण साहू ( कार्यकर्ता) ब्राम्हानंद वर्मा ( सह प्रशिक्षण प्रमुख ) धनेंद्र धीवर ( जिला ग्रामीण खेल एवम कला प्रमुख ) वेदराम खूंटे, विनोद साहू,मोनू यदुवंशी , मुकेश यादव, बिट्टू यादव, सौरभ वर्मा , रेशम घृतलहरे, श्री राम वर्मा, किशन निषाद, कोमल लहरे, बेदू साहू, भानु धुरंधर, शुशील चतुर्वेदी, खेल निषाद, रूपेंद्र राजपूत, नारायण नागे, छविराम निषाद मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button