एजुकेशनछत्तीसगढ़
Trending

विज्ञान मेला व सह-प्रतिभा प्रदर्शिनी में प्रथम स्थान प्राप्त की आठवीं कक्षा की छात्रा अंशिका अग्रवाल 

जांजगीर चांपा जिला रिपोर्टर मनीराम आजाद। राज्य सरकार तथा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक चिंतन विकसित करने , विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने , आइडियाज को सृजनात्मक , रचनात्मक रूप में ढा़लने, बालिका सशक्तिकरण के लिए जिला स्तरीय विज्ञान मेला तथा वैदिक गणित प्रश्नमंच आयोजित हुआ। इस मेला में बरपाली चौक, डागा कॉलोनी, चांपा निवासी अजय कुमार मधु अग्रवाल की सुपुत्री तथा लक्ष्य की प्यारी-सी बहना अंशिका अग्रवाल ने सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,चांपा के कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान अर्जित की हैं। बच्ची के पुरस्कार लेकर घर पहुंचनें पर वयोवृद्ध दादा रोशन लाल अग्रवाल दादी कमला अग्रवाल ने अपनी पोती का मिठान्न खिलाकर स्वागत किया । साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने अंशिका को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभाशिर्वाद दिया। इस विज्ञान मेला में सरस्वती शिशु मंदिर के स्कुली बच्चों ने अपनी कल्पना शीलता के आधार पर एक से बढ़कर एक मांडल प्रस्तुत किया।

मेगा-इवेंट में कुछ बच्चों ने कागज पर चित्रकला , मिट्टी की कलाकृतियां और साइंस प्रोजेक्ट के साथ सांस्कृतिक झांकियां सजाई गई थी जिसे देखते ही आयोजकों का मन मोह लिया । अंशिका अग्रवाल ने सर्व सुविधा युक्त घर बनाकर अपनी कल्पना का रंग ऊकेरी थी आकर्षक साज-सज्जा के फलस्वरुप पूरे क्लास में प्रथम स्थान मिला । नयनाभिराम प्रस्तुति पर प्राचार्य , आचार्य़ों और दर्शकों ने भी सराहना की हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button