छत्तीसगढ़ के कई जिलों सहित बिलासपुर में भी लगातार तेज बारिश हो रही है। लिहाजा लोगों का जन – जीवन और दिनचर्या प्रभावित हो रहा है,वहीं बारिश के चलते यहाँ शहर के कई इलाकों में जल भराव के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गये है…वहीं यहाँ के सिरगिट्टी हाईस्कूल में में पानी भर गया है।मानो जैसे स्कूल परिसर तालाब में तब्दील हो गया हो,और इसी के चलते यहाँ पढ़ने वाले विद्यार्थियों और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है…वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है…
जांजगीर चांपा में भी बारिश ने किया बेहाल…
उधर जांजगीर चांपा में भी लगातार बारिश के चलते शहर का कई इलाका जलमग्न हो गया है। जिसके कारण गलियों में नदी – नाले जैसे स्तिथि निर्मित हो गयी है। जानकारी के मुताबिक यहाँ बीते रात से लगातार बारिश हो रही है,जिससे यहाँ स्वामी आत्मानंद स्कूल जांजगीर क्रमांक 1 परिसर में जल भराव के कारण टापू जैसे हालात निर्मित हो गयी है…लिहाजा यहाँ पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं और स्कूल स्टाफ को काफी दिक्कत हो रही है। बताया जा रहा है कि यहाँ पुरा स्कूल टीम बारिश के चलते परिसर के अंदर भरे पानी को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे है।