छत्तीसगढ़रायपुर

Bank Holidays: जल्दी निपटा लें अपने काम, 25 जनवरी से कई दिन तक रहेंगी छुट्टियां, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

रायपुर। आज ही निपटा लें बैंक के सारे काम : देश के बैंकों में लम्बी छुट्टियां होने जा रही हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक से संबंधित कोई भी काम है तो आज ही फटाफट निपटा के क्योंकि बैंकों में 25 जनवरी से बैंक बंद होने जा रहा है. इसमें दुसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ हरेक हफ्ते के साप्ताहिक अवकाश रविवार का दिन भी शामिल है. लगातार बैंक बंद होने के चलते चेकबुक, पासबुक, समेत कई बैंकिग संबंधित काम प्रभावित हो सकते है. हालांकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी. तो आइए जानतें है बैंक से जुड़ी पूरी डिटेल्स…

आज ही निपटा लें बैंक के सारे काम : क्या कहती है RBI की लिस्ट-
जानकरी के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हर माह जारी होने वाली बैंक छुट्टियों की लिस्ट में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों तरह की छुट्टियां शामिल होती हैं. इसमें राष्ट्रीय अवकाश के दिन पूरे देश में सभी बैंक बंद रहते हैं. क्षेत्रीय छुट्टियां किसी विशेष राज्य या क्षेत्र से संबंधित होती हैं यानि इन दिनों केवल संबंधित राज्य या क्षेत्र के बैंक ही बंद रहते हैं. ध्यान रहे एक राज्य में किसी दिन बैंक अवकाश होने का मतलब यह नहीं है कि दूसरे राज्य में भी छुट्टी होगी.

यहां देखिए कब-कब बंद रहेगा बैंक
25 जनवरी: चौथा शनिवार
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस
30 जनवरी: सोनम लोसर, सिक्किम
2 फरवरी: रविवार
3 फरवरी: (बसंत पंचमी) हरियाणा, ओडिशा, पंजाब, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल
8 फरवरी: दूसरा शनिवार
9 फरवरी: रविवार

आपको बता दें कि, बैंक की छुट्टियों के दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है. क्योंकि यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है. बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मनी ट्रांसफर ,बिलों का भुगतान और बैलेंस चेक की सुविधा उपलब्ध होती है। पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एक सुरक्षित तरीका है आपको केवल UPI ऐप जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि का इस्तेमाल करना होता है।

स्मार्टफोन पर बैंक की मोबाइल ऐप के जरिए आप कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जैसे फंड ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट आदि। पैसे निकालने, बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एटीएम हमेशा उपलब्ध रहते हैं। एटीएम में कार्डलेस कैश विदड्रॉल जैसी सुविधाओं का भी उपयोग कर सकते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button