रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में बस्तर से सरगुजा तक रुक-रुककर बारिश हो रही है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश में अच्छी तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार जताए हैं।
दुर्ग-भिलाई में तेज बारिश से सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा। निचले इलाके के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है। दुर्ग के अहिरवारा विधानसभा क्षेत्र डूमर और लहंगा के बीच के मेन रोड में बाढ़ का पानी भर गया है। भारी बरसात में बच्चे जान का जोखिम उठाकर स्कूल तक पहुंच रहे हैं। खबर लिखे जाने तक यहां बाढ़ आपदा नियंत्रण की कोई टीम नहीं पहुंची सकी है।